नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की मसाज का वीडियो वायरल (Satyendar Jain Massage Video ) होने के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शनिवार को कहा कि भाजपा घटिया राजनीति पर उतर आई है।
किसी की बीमारी का मजाक बना रही है। सिसोदिया (Sisodia) ने कहा कि भाजपा के इस तरह से मनोहर कहानियां बनाने से सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से नहीं हटाने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि देश में कोई भी बीमार हो सकता है। देश के प्रधानमंत्री (Prime minister) भी बीमार हो सकते हैं। इस तरह की घटिया हरकत करना, इलाज के वीडियो जारी करने की घटिया हरकत भाजपा ही कर सकती है।
प्रधानमंत्री से लेकर Jail में बंद कोई भी व्यक्ति बीमार हो सकता है। सत्येंद्र जैन छह महीने से जेल में बंद हैं। सत्येंद्र जैन जेल में बंद हैं, उन्हें गिरने से चोट लगी है।
उनकी रीढ़ की हड्डी L-5S-1 Disc में चोट है। यह रिकॉर्ड में है कि उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट है। उनकी नर्व पिंच हो गई है। अस्पताल में दो सर्जरी भी हुई है।
नर्व ब्लॉक (Nerve Block) डाले गए हैं। साथ में डॉक्टर ने फिजियोथेरेपी के लिए कहा है। रेग्यूलर फिजियोथेरेपी की जरूरत है।
सिसोदिया ने कहा कि किसी आदमी को चोट लगी है, डॉक्टर इलाज करते हैं, तो रेग्यूलर फिजियोथेरेपी (Regular Physiotherapy) करते हैं, तो उसका मजाक बनाने में भाजपा को शर्म नहीं आती है। एक तो जेल में डाल रखा है। इलाज के वीडियो जारी कर मजाक बना रहे हो।
कोर्ट ने ED को निर्देश दिया था कि ये वीडियो रिलीज नहीं किया जाए
मनीष सिसोदिया ने कहा, ”इससे बुरी सोच नहीं हो सकती। भाजपा गुजरात में और दिल्ली नगर निगम चुनाव (Municipal Elections) में बुरी तरह हार रही है। इसलिए इस तरह की घटियापन पर उतर आई है।
यह कोई और नहीं कर सकता। सारी ताकत और सारे पदों का दुरुपयोग कर जेल में डालते हैं। ये कोई luxury है क्या? किसी भी बीमार आदमी को जरूरत पड़ सकती है।
कानून में जेल में बंद आदमी को इलाज दिए जाने का प्रावधान है। किसी भी जेल का CCTV फुटेज निकलवा लीजिए, वहां भी मरीज को इसी तरह की थैरेपी दी जा रही होगी।
कोर्ट ने ED को निर्देश दिया था कि ये वीडियो रिलीज (Video Release) नहीं किया जाए। फिर भी कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया गया. इस पर अलग से कार्रवाई करेंगे।”