नई दिल्ली: वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए अब BJP मुस्लिम मतदाताओं (BJP Muslim Voters) को रिझाने का प्रयास कर रही है।
पार्टी देश के 65 Muslim बहुल जिलों में अल्पसंख्यक समुदाय (Minority Community) के 5000 ‘मोदी मित्र’ बनाएगी, जो अपने-अपने जिलों में मुसलमान मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे।
इनमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और पश्चिम बंगाल से 13-13 जिले और बिहार, असम (Assam) और केरल के मुस्लिम बहुल जिले शामिल हैं।
25 अप्रैल से शुरू होगी योजना
योजना की शुरुआत 25 अप्रैल से शुरू होगी जो एक साल तक चलेगी। Party ने 15 मार्च से ही ‘Sufi Samvad Maha Abhiyan’ की भी शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य सूफी समुदाय के लोगों को BJP से जोड़ना है।
पहले जिला स्तर और फिर ब्लॉक स्तर पर होगा कार्य
BJP सूत्रों के अनुसार, पहले जिला स्तर और बाद में Block स्तर पर बनाए जाने वाले इन ‘मोदी मित्र’ कार्यकर्ताओं के माध्यम से संबंधित क्षेत्रों के हर मुस्लिम मतदाता (Muslim Voters) के घर तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी।
लोगों को केंद्र सरकार के कार्यों और PM के संदेश को उन तक पहुंचाते हुए उन्हें BJP से जोड़ने की रणनीति अपनाई जाएगी।
इन जिलों में चलाई जाएगी योजना
इन मुस्लिम बहुल जिलों में उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से (Western Side) के कैराना, रामपुर, सहारनपुर, बरेली, नगीना, मुरादाबाद और मेरठ क्षेत्र शामिल हैं। इसी प्रकार West Bengal के बशीरहाट, कृष्णानगर, मुर्शिदाबाद, बहरामपुर, रायगंज, Diamond Harbor, जांगीरपुर शामिल हैं।
केरल के वायनाड, कासरगोड़, कोट्टायम, मालापुरम और इडुकी जिले प्रमुख हैं। Jammu and Kashmir के पांच जिलों के साथ लद्दाख में भी BJP ने मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने की रणनीति अपनाई है।
BJP कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं मुस्लिम त्योहारों में
BJP ने विभिन्न त्योहारों (Various Festivals) के माध्यम से भी मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) के बीच अपनी पैठ बनाने का काम किया है। पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को केरल के मुस्लिम और ईसाई परिवारों के बीच अपनी पहुंच बढ़ाने का निर्देश दिया है।
BJP कार्यकर्ता मुस्लिम समुदाय के इलाकों में इस्लामिक त्योहारों (Islamic Festivals) पर पहुंच रहे हैं और उन्हें अपने घर भी आमंत्रित कर रहे हैं। पार्टी को लगता है कि इससे वह वामपंथी किला भेदने में कामयाब रहेगी। PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी इसके संकेत दे चुके हैं।
मुस्लिमों में बढ़ रहा मोदी के प्रति रुझान
BJP अल्पसंख्यक मोर्चा (BJP Minority Front) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने अमर उजाला को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के कल्याणकारी विकास कार्यों के कारण समाज के सभी वर्गों में उनके प्रति आकर्षण बढ़ रहा है।
मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) भी इससे अछूता नहीं है। UP के रामपुर जैसे मुस्लिम बहुल लोकसभा क्षेत्रों में BJP को मिली जीत यह सुनिश्चित करती है कि मुस्लिम मतदाताओं में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP के प्रति सोच में बदलाव आ रहा है।
उन्होंने कहा कि हम मुस्लिम मतदाताओं (Muslim Voters) के बीच पहुंचकर उन्हें केंद्र सरकार की योजनाओं और PM नरेंद्र मोदी के विकास के संदेश उन तक पहुंचाना चाहते हैं।
PM मोदी स्वयं यह कह चुके हैं कि जो BJP को वोट न देता हो, उस मतदाता के घर भी पहुंचना है। वे इसकी कोशिश करेंगे कि इन जिलों के साथ-साथ पूरे देश में कोई घर उनकी पहुंच से दूर न रहे।
UP विधानसभा चुनाव में यह कोशिश रही थी सफल
जमाल सिद्दीकी (Jamal Siddiqui) ने कहा कि हर मुस्लिम बहुल लोकसभा क्षेत्र में वे जिला और Block स्तर पर कार्यकर्ता बनाएंगे। इनमें हर कार्यकर्ता से केवल दस वोट BJP से जोड़ने की उम्मीद की जाएगी।
उन्होंने कहा कि UP विधानसभा चुनाव में इसी तरह की कोशिश सफल रही थी। उन्हें उम्मीद है कि अगले लोकसभा चुनाव में भी BJP को मुसलमान मतदाताओं का समर्थन मिलेगा।