भाजपा सरकार सत्ता व्यापारियों के हाथ में दे रही है: अखिलेश यादव

News Aroma Media
1 Min Read

लखनऊ: समाजवादी पार्टी सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार पर कटाक्ष करते हुए वार किया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘1857 की क्रांति के बाद अंग्रेजों की सरकार ने व्यापारी ईस्ट इंडिया कंपनी से सत्ता अपने हाथ में ले ली थी और आज की भाजपा सरकार अपनी सत्ता व्यापारियों के हाथ में दे रही है।

क्या यही है भाजपाइयों की ‘संकल्प से सिद्धि’ की व्याख्या, जहां कमान किसी के हाथ में और लगाम किसी के हाथ में।’

इससे पहले अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आंदोलन को ‘आंदोलनजीवी’ कहे जाने वाले बयाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘अब जो घर-घर जाकर चंदा ले रहे हैं, क्या वे चंदाजीवी संगठन के सदस्य नहीं है’ ?

अखिलेश के इस पर बयान पर संतों ने नाराजगी जताई। महंत धर्मदास ने भी अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि न कभी अखिलेश यादव ने और न ही कभी उनके पिता ने राम मंदिर के लिए एक भी ईंट रखने का काम किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने कहा, अखि‍लेश यादव अभी भी होश में आ जाओ, आप हमेशा ‘बाबरजीवी’ रहे हो।

Share This Article