Rahul Gandhi Targeted PM Narendra Modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चुनावी बॉन्ड योजना को रद्द करने के Supreme court के फैसले को लेकर गुरुवार को केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा।
गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत बिहार में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर अपने एक पोस्ट में कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी की भ्रष्ट नीतियों का एक और सबूत आपके सामने है। BJP ने चुनावी बॉन्ड को रिश्वत और कमीशन लेने का माध्यम बना दिया था। आज इस बात पर मुहर लग गई है।’’
उन्होंने अपने एक अन्य पोस्ट में मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘‘सस्ते में हवाई अड्डा बेचो, चुनावी बॉन्ड लो। सस्ते में खदान बेचो, चुनावी बॉन्ड लो। सस्ते में जमीन बेचो, चुनावी बॉन्ड लो। ‘मैं देश नहीं बिकने दूंगा’ का नारा लगाने वाले Narendra Modi चुनावी चंदे के लिए देश का हर संसाधन बेचने को तैयार हैं। मगर किसान अपनी फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य भी न मांगे, क्योंकि किसान चुनावी बॉन्ड नहीं देता है। अजीब विडंबना है।’’