BJP ने 15 साल में दिल्ली को कचरे का ढेर बना दिया: मनीष सिसोदिया

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली में निगम चुनाव (Corporation Election) से पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर राष्ट्रीय राजधानी को ”कचरे का ढेर” बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोग MCD में भी आम आदमी पार्टी (APP) को ही चुनेंगे।

दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव के तहत चार दिसंबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी।

दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लोग MCD के लिए अरविंद केजरीवाल को चुनेंगे

सिसोदिया ने कहा, ‘‘भाजपा MCD में 15 साल तक सत्ता में रही और उसने दिल्ली को कूड़े के ढेर तथा आवारा पशुओं (Stray Animals) की राजधानी बना दिया है।

इस बार दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लोग MCD के लिए अरविंद केजरीवाल को चुनेंगे।’’

Share This Article