BJP आज मना रही 44वां स्थापना दिवस, PM मोदी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधन

भारतीय जनता पार्टी आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है। साल 1980 में आज ही के दिन भारतीय जनता पार्टी की शुरुआत हुई थी। इससे पहले इसका नाम जनसंघ था जिसका 1977 में जनता पार्टी में विलय हो गया था।

Central Desk
2 Min Read

नई दिल्‍ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना 44वां स्थापना दिवस (Foundation day) मना रही है। साल 1980 में आज ही के दिन भारतीय जनता पार्टी की शुरुआत हुई थी। इससे पहले इसका नाम जनसंघ था जिसका 1977 में जनता पार्टी में विलय हो गया था।

BJP आज मना रही 44वां स्थापना दिवस, पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधन- BJP is celebrating 44th Foundation Day today, PM Modi will address the workers

विशेष सप्ताह मानाने का निर्णय

BJP महासचिव तरुण चुग ने कहा, पार्टी ने अपने स्थापना दिवस के मौके पर 6 अप्रैल 2023 से 14 अप्रैल डॉ भीमराव आंबेडकर (Dr Bhimrao Ambedkar) की जयंती तक एक विशेष सप्ताह मानाने का निर्णय किया है।

कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा द्वारा की जाएगी। इस मौके पर सभी कार्यकर्ता PM नरेंद्र मोदी जी का संबोधन सुनेंगे।

BJP आज मना रही 44वां स्थापना दिवस, पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधन- BJP is celebrating 44th Foundation Day today, PM Modi will address the workers

- Advertisement -
sikkim-ad

आज से पूरे देश में दीवार लेखन का काम

अपने अस्तित्व की 44वीं सालगिरह मनाने के लिए बीजेपी की योजना बेहद बड़ी है। आज से पूरे देश में दीवार लेखन का काम भी किया जाएगा। BJP अध्यक्ष JP नड्डा खुद दिल्ली (Delhi) में एक बूथ पर जाकर दीवार लेखन का काम करेंगे।

साथ ही पिछले सालों की तरह बीजेपी अध्यक्ष JP नड्डा दिल्ली में सुबह पार्टी हेडक्वार्टर (Party Headquarters) पर ध्वजरोहण करेंगे। वो पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे।

BJP आज मना रही 44वां स्थापना दिवस, पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधन- BJP is celebrating 44th Foundation Day today, PM Modi will address the workers

इसके बाद PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के भाषण को पूरे देश में सुनाया जाएगा। इस मौके पर BJP के सभी बूथ कार्यकर्ता अपने-अपने घर पर भी ध्वजारोहण करेंगे।

Share This Article