नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा ‘मोदी सरनेम’ (Modi Surname) मानहानि मामले में Congress के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सजा पर रोक लगाने के बाद जहां कांग्रेस समेत विपक्षी दल उत्साहित हैं, वहीं BJP भी राहुल पर हमले के लिए अपनी रणनीति बदलने की तैयारी कर रही है।
सजा पर रोक से उत्साहित राहुल गांधी
BJP के एक शीर्ष नेता ने IANS से बात करते हुए कहा, ‘पार्टी शीर्ष अदालत के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करेगी, लेकिन अब Rahul Gandhi से यह सवाल जरूर पूछा जाएगा कि Supreme Court के बारे में उनके क्या विचार हैं, जिस पर वह बात करते थे। रामलीला मैदान से लेकर देशभर और यहां तक कि लंदन और अमेरिका तक की टिप्पणियां।”
उन्होंने कहा कि सजा पर रोक से उत्साहित राहुल गांधी से यह सवाल पूछा जाएगा कि देश की न्यायपालिका और अन्य संवैधानिक संस्थाओं की स्वतंत्रता और भारत में लोकतंत्र को लेकर उनके अपमानजनक बयानों पर अब उनकी क्या सोच है? .
राहुल गाँधी का दो तरफ़ा बयान
केंद्र सरकार के एक मंत्री ने IANS से बात करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जब अदालत आपको सज़ा देती है, तो आप उसके बारे में बकवास करते हैं और जब आपकी सज़ा रोक दी (Punishment Stopped) जाती है, तो आप इसे सच्चाई और न्याय कहते हैं। यह दोहरा मापदंड नहीं है तो क्या है?”
कहा जा रहा है कि संसद के मानसून सत्र (Monsoon Satr) के आखिरी हफ्ते में सोमवार से BJP नेता इस दोहरे मापदंड को लेकर दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा में राहुल गांधी और कांग्रेस को घेरना शुरू करेंगे।
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कब से होगी
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने की संभावनाओं के बीच मंगलवार से लोकसभा में विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होनी है।
सूत्रों के मुताबिक, BJP ने अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) पर चर्चा के दौरान सदन में पार्टी का समर्थन करने वाले नेताओं की सूची में 12 से ज्यादा राज्यों के सांसदों को शामिल किया है। नेताओं की सूची में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना जैसे चुनावी राज्यों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों के BJP सांसद और मंत्री शामिल हैं।
BJP किन मुद्दों पर राहुल गाँधी को घेरेगी
सूत्रों के मुताबिक, BJP की ओर से लोकसभा में बोलने वाले सांसद Rahul Gandhi के पुराने बयानों और शुक्रवार को Supreme Court के फैसले के बाद दिए गए बयान को लेकर भी हमला बोलने की तैयारी में हैं।
BJP न केवल राहुल गांधी को उनके बयानों पर घेरेगी, बल्कि राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार, छत्तीसगढ़ में घोटाले, पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा, बिहार की स्थिति, केजरीवाल के ‘भ्रष्टाचार’ पर कांग्रेस और उसके सहयोगियों के समर्थन पर भी हमला करेगी। विपक्ष के नेतृत्व वाले गठबंधन इंडिया पर भी निशाना साधा जाएगा ।