नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में संकल्पपत्र जारी होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि भाजपा राज्य के विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य करेगी।
अध्यक्ष नड्डा ने कहा, भाजपा ने पश्चिम बंगाल के उज्ज्वल भविष्य के लिए जनता से सुझाव मांगे थे।
उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप अमित शाह ने प्रदेश के स्वर्णिम उदय के लिए भाजपा का संकल्पपत्र जारी किया।
उन्होंने कहा, यह बंगाल के समग्र विकास, कुशल प्रशासन, महिला सुरक्षा, युवाओं को रोजगार, किसानों की प्रगति, बेहतर शिक्षा, उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं, सोनार बांग्ला से पोषित संस्कृति व नया बंगाल बनाने का संकल्पपत्र है। भाजपा अपने इरादों के प्रति संकल्पित होकर कार्य करेगी।
जेपी नड्डा ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विगत वर्षों में बंगाल की जनता ने देश में हुए विकास, सुरक्षा तथा जनकल्याण के कार्यो को देखा है।
जब केंद्र और बंगाल में भाजपा की सरकार होगी तो राज्य दुगुनी ताकत के साथ विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा।