नई दिल्ली: BJP IT सेल के चीफ अमित मालवीय (Amit Malviya) की अब मुश्किलें बढ़ने वाली है। उनपर बेंगलुरु पर FIR दर्ज हुई है।
अमित मालवीय ने कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जिक्र करते हुए विवादित ट्वीट (Controversial Tweet) किया था।
जिसको लेकर कांग्रेस नेताओं की तरफ से पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद अब FIR दर्ज की गई है। अमित मालवीय पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने राहुल को हिंदू संस्कृति और भारत के खिलाफ दिखाया है।
साथ ही इसमें ये भी कहा गया है कि BJP नेता मालवीय की तरफ से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के भाषण में बदलाव कर झूठ परोसने का काम किया है।
कांग्रेस नेता रमेश बाबू ने दर्ज कराई शिकायत
अमित मालवीय के खिलाफ कांग्रेस नेता रमेश बाबू (Ramesh Babu) ने शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में कहा गया है कि जो वीडियो ट्वीट किया गया है वह सामाजिक अन्याय के खिलाफ है।
उन्होंने राहुल गांधी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और अंतरराष्ट्रीय मीडिया (Indian National Congress and International Media) के बीच एक संबंध दिखाया है। वीडियो में उन्होंने दिखाया है कि कांग्रेस सिर्फ अल्पसंख्यकों का समर्थन करती है।
राहुल गांधी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की धूमिल हुई छवि
शिकायत में कहा गया है कि ट्वीट में राहुल गांधी के भाषणों में बदलाव किया गया है और बताया गया है कि वो समाज को बांटना चाहते हैं और समाज में नफरत फैलाना चाहते हैं।
इससे राहुल गांधी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Rahul Gandhi and the Indian National Congress) की छवि धूमिल हुई है और समाज में उनके सम्मान को नुकसान पहुंचा है। इसलिए हम अमित मालवीय और अन्य के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं।
बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय का क्या था ट्वीट?
दरअसल कुछ दिन पहले BJP के IT Cell प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा, राहुल गांधी खतरनाक हैं और अंदरूनी सूत्रों का खेल खेल रहे हैं।
उनसे ज्यादा खतरनाक सैम पी जैसे लोग हैं जो भारत के खिलाफ कट्टरता फैला रहे हैं। ये लोग विदेश में PM मोदी को बदनाम कनरे के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।
प्रियांक खरगे ने भी बीजेपी नेताओं के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत
अमित मालवीय के इस ट्वीट पर कई कांग्रेस नेताओं (Congress leaders) ने आपत्ति दर्ज की थी, जिसके बाद अब पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है।
इससे पहले कर्नाटक सरकार के मंत्री और मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे (Priyank Kharge) ने भी BHP नेताओं के खिलाफ कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने और भ्रामक पोस्ट करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।