खूंटी में भाजपा किसान मोर्चा ने दिया धरना, उपायुक्त को सौंपा 12 सूत्रीय मांग

Central Desk
2 Min Read

खूंटी : राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया और सरकार विरोधी नारे लगाये। धरने के बाद राज्यपाल को संबोधित 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामानंद साहू और संचालन महामंत्री संतोष त्रिपाठी ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा जैविक कृषि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनूप भाई वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के खूंटी जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता उपस्थित थे।

ज्ञापन में प्रत्येक प्रखंड में शिविर लगाकर किसानों को निबंधित करने, सभी किसानों का ऋण माफ करने, एनपीए खाताधारक किसानों का भी ऋण माफ करने, अनुदान पर किसानों को समय से खरीफ और रबी फसलों का प्रमाणिक बीज उपलब्ध कराने, विगत कई वर्षों से राज्य में मानसून के अनियमित रहने से किसान भाइयों को सुखा राहत उपलब्ध कराने के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को शुरू करने की मांग की गई है।

धरने में संतोश जायसवाल, आनंद राम, रामकृष्णा मुंडा, भाजपा के जिला महामंत्री शशांक शेखर राय, मनु मुंडा, उमेश गोप, दीपक कांशी, कृष्णा सिंह, राम कृष्णा मुंडा, शेखर राय, महेश कुमार, अरुण कुमार, अनमोल कुमार, मोती लाल पहान, नंदलाल महतो, शंकर गुप्ता, रितेश कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article