BJP leader Manish Singla apologized to DSP :हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के एक कार्यक्रम में सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के तहत जींद के DSP जितेंद्र राणा ने BJP नेता मनीष सिंगला को मंच की ओर जाने से रोका, क्योंकि उन्हें पहचाना नहीं गया।
इस घटना के बाद मनीष सिंगला ने DSP को अपने साथ बैठाकर सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाने का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस घटना ने पुलिस की वर्दी के सम्मान, सिक्योरिटी प्रोटोकॉल, और नेताओं के व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
DSP को अपने साथ बैठाया और एक Video में उनसे माफी मंगवाई
28 अप्रैल 2025 को हरियाणा के जींद में CM नायब सैनी के एक कार्यक्रम के दौरान सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए DSP जितेंद्र राणा ने BJP नेता मनीष सिंगला को मंच की ओर जाने से रोक दिया।
मनीष सिंगला, जो जींद में BJP के स्थानीय नेता हैं, को DSP ने नहीं पहचाना और प्रोटोकॉल के तहत उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी।
इस बात से नाराज मनीष सिंगला ने बाद में DSP को अपने साथ बैठाया और एक Video में उनसे माफी मंगवाई। Video में मनीष सिंगला DSP से कहते नजर आ रहे हैं कि वह उनकी पहचान नहीं कर पाए, जिसके लिए उन्हें खेद है।
यह Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद कई यूजर्स ने इस घटना की निंदा की। X पर पोस्ट्स में इसे पुलिस के अपमान और नेताओं के अहंकार का प्रतीक बताया गया।
एक यूजर ने लिखा, “क्या हाल बना दिया है मेरे देश की पुलिस का? BJP नेता के अहंकार को ठेस पहुंची तो DSP से कैमरे के सामने सॉरी बुलवाया जा रहा है।”