पंजाब के भाजपा नेता मनप्रीत बादल पर केस दर्ज

अधिकारी ने बताया कि मामले में राजीव कुमार और अमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है

News Aroma Media
1 Min Read

चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने बठिंडा में एक संपत्ति की खरीद में अनियमितता के आरोप में राज्य के पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बादल (Manpreet Singh Badal) और पांच अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कांग्रेस से आए मनप्रीत के अलावा, बठिंडा नगर निगम के पूर्व आयुक्त बिक्रमजीत शेरगिल, राजीव कुमार, अमनदीप सिंह, विकास अरोड़ा और पंकज पर रविवार रात केस दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया कि मामले में राजीव कुमार और अमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

26 सितंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया

2021 में पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला (Sarup Chand Singla) की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ब्यूरो ने जांच शुरू की और उन पर मामला दर्ज किया।

मनप्रीत ने बठिंडा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम कुमार सिंगला की अदालत में पहले ही बेल के लिए एक आवेदन दायर कर दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अदालत ने मामले को 26 सितंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है।

Share This Article