पूर्व मिनिस्टर और BJP नेता मनप्रीत बादल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, अब…

विजिलेंस को शक है कि बादल केस दर्ज होने के बाद विदेश भाग सकते हैं, बादल की अग्रिम जमानत पर आज सुनवाई भी होनी है

News Aroma Media
1 Min Read

भटिंडा : पंजाब के भाजपा नेता और पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल (Manpreet Badal) के खिलाफ विजिलेंस (Vigilance) ने मंगलवार को लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है।

सभी एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। विजिलेंस को शक है कि बादल केस दर्ज होने के बाद विदेश भाग सकते हैं। बादल की अग्रिम जमानत पर आज सुनवाई भी होनी है। बठिंडा की सेशन कोर्ट में बहस होगी।

लैंड अलॉटमेंट केस में फ्रॉड का मामला

गौरतलब है कि मनप्रीत बादल पर विजिलेंस ब्यूरो ने लैंड अलॉटमेंट (Land Allotment) के केस में फ्रॉड का केस दर्ज किया है।

मनप्रीत के अलावा इस मामले में 5 और आरोपियों को नामजद हैं। बादल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए चार दिन पहले कोर्ट से अग्रिम जमानत मांगी थी।

Share This Article