राहुल ने लद्दाख में मोदी पर निशाना साधा तो बौखला उठी भाजपा, पूछा चीन से रिश्ता…

BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी की मोहब्बत की नहीं, बल्कि नफरत की दुकान है

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के चीन पर दिए बयान पर BJP ने निशाना साधा है।

BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने कहा कि राहुल गांधी की मोहब्बत की नहीं, बल्कि नफरत की दुकान है। BJP नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने फिर चीन पर अनर्गल बयान दिया है।

राहुल गांधी आधारहीन बयान देने में माहिर हैं। राहुल गांधी चीन से इतना प्यार क्यों करते हैं। राहुल का चीन से क्या रिश्ता है। भाजपा नेता ने कहा कि नेहरू जी ने चीन की मदद की थी।

नेहरू ने चीन की सेना को चावल दिए थे:सुधांशु त्रिवेदी

नेहरू ने चीन की सेना को चावल दिए थे। हम चीन के साथ कांग्रेस सरकार के रिश्ते और हमारी सरकार के रिश्ते को साफ करना चाहते हैं।

PM मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार आने के बाद 2020 में बीजिंग के एक थिंक टैंक ने कहा था कि चीन थियानमेन चौक के बाद अपने सबसे खराब कूटनीतिक अलगाव से गुजर रहा हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

यानी थियानमेन चौक के नरसंहार के दौर के सबसे बुरे कुटनीतिक दौर से गुजरने की स्थिति में चीन है। ये वहां के लोग कह रहे हैं।

BJP नेता ने कहा…

BJP नेता ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि राहुल गांधी बार-बार चीन पर प्यार क्यों बरसाते हैं। वे यह कहते हैं कि लेह में मुझे लोगों ने बताया।

ये कौन लोग हैं, कौन बताता है? चीन के साथ उनका क्या समझौता हुआ वहां उन्होंने नहीं बताया था। उसकी तस्वीर आई थी। डोकलाम (Doklam) के दौरान उन्होंने चीनी राजदूत के साथ जो खाना खाया था, उसका नहीं बताया, उसकी तस्वीर आई थी।

Share This Article