BJP नेताओं ने जेपी नड्डा को दी बधाई

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

रांची: भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक (BJP National Working Committee Meeting) मंगलवार को नई दिल्ली में संपन्न हुई।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश, नेता विधायक दल एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद समीर उरांव और केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi) शामिल हुईं।

BJP नेताओं ने जेपी नड्डा को दी बधाई - BJP leaders congratulated JP Nadda

दीपक प्रकाश ने कहा…

राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda को बधाई देते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि आपके नेतृत्व में भाजपा 2024 का लोकसभा चुनाव दो तिहाई बहुमत से जीतेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में फिर से मजबूत सरकार बनेगी। बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई देते हुए कहा कि नड्डा के नेतृत्व में भाजपा देश में और मजबूत होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पूर्व इसी वर्ष नौ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव भी पार्टी जीतेगी और राज्यों में भी भाजपा की सरकारें बनेंगी।

BJP नेताओं ने जेपी नड्डा को दी बधाई - BJP leaders congratulated JP Nadda

भाजपा फिर से मजबूत सरकार बनाएगी : नागेंद्र त्रिपाठी

नागेंद्र त्रिपाठी (Nagendra Tripathi) ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नड्डा (JP Nadda) के नेतृत्व में पार्टी की सांगठनिक संरचना और मजबूत होगी।

आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव पार्टी (Assembly and Lok Sabha Election Party) मजबूती से जीतेगी। कर्मवीर सिंह ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी।

BJP नेताओं ने जेपी नड्डा को दी बधाई - BJP leaders congratulated JP Nadda

उन्होंने कहा आगामी दिनों में भाजपा बूथ को मजबूत करते हुए भारी बहुमत से केंद्र में फिर से मजबूत सरकार बनाएगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई और शुभकामनाएं देने वालों में प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय आदि शामिल रहे।

TAGGED:
Share This Article