PM मोदी पर लालू की अमर्यादित टिप्पणी से उबले BJP नेता, सोशल मीडिया पर…

Central Desk
1 Min Read

Modi Ka Pariwar: RJD सुप्रीमो लालू यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ विरोध जताते हुए BJP नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपना बायो बदल कर अपने नाम के साथ ‘मोदी का परिवार’ जोड़ दिया है।

लालू यादव के बयान के खिलाफ, PM मोदी के समर्थन में खड़े होते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah सहित पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने नाम को बदल कर उसके आगे ‘मोदी का परिवार ‘जोड़ दिया है।

इससे पहले BJP नेता विनोद तावड़े ने लालू यादव के बयान की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि चुनावों में लगातार मिल रही हार से निराश और हताश होकर Lalu Yadav अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी करने लगे हैं।

उन्होंने लालू यादव को भ्रष्ट और उनकी पार्टी RJD को परिवारवादी पार्टी करार देते हुए भी जमकर निशाना साधा।

Share This Article