पटना: बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित विधायकों की 15 नवंबर को होने वाली बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे।
भाजपा सूत्रों ने आज यहां बताया कि पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की 15 नवंबर को बैठक होगी और इसमें पार्टी की ओर से केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे।
इस बैठक में नवनिर्वाचित 74 विधायकों के अलावा विधान पार्षद भी शामिल होंगे। यह बैठक 15 नवंबर को सुबह 10:00 बजे भाजपा के प्रदेश कार्यालय में होगी।
सूत्रों ने बताया कि बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता का चुनाव होगा। उसके बाद श्री राजनाथ सिंह इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे।
भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद उसी दिन 12:30 बजे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के चारों घटक दल भाजपा, जनता दल यूनाइटेड (जदयू), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नव निर्वाचित विधायकों की संयुक्त बैठक होगी और उसमें राजग विधायक दल के नेता के तौर पर श्री नीतीश कुमार के नाम पर मोहर लगेगी ।
राजग विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद श्री कुमार राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।