Gandeya Assembly by-election: गांडेय विधानसभा उपचुनाव (Gandeya Assembly by-election) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिलीप कुमार वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है।
BJP के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह के हस्ताक्षर से शुक्रवार को ये अधिसूचना जारी हो गई।
डॉ सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद यह विधानसभा सीट खाली हुई है, जिस पर चुनाव आयोग (Election Commission) उपचुनाव कर रहा है।
दिलीप वर्मा के राजनीतिक संबंध
दिलीप वर्मा कोडरमा के भूतपूर्व सांसद रीतलाल वर्मा के भतीजे हैं और BJP प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा उनके चचेरे भाई हैं जबकि गांडेय के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा उनके मामा हैं।
दिलीप ने राजनीतिक करियर की शुरूआत बाबूलाल के नेतृत्व वाली झारखंड विकास मोर्चा से की थी।
JVM का BJP में विलय के बाद भी उनका बाबूलाल से संबंध बना रहा। JMM छोड़ने के बाद वो भाजपा में आए और पार्टी ने उन्हें उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है।