नई दिल्ली: Karnataka में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए 10 मई को मतदान होना है।
सभी पार्टियां सत्ता में आने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। इसी बीच नेताओं की बदजुबानी भी शुरू हो गई है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने गुरुवार को PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ विवादित बयान देते हुए उन्हें जहरीले सांप की तरह बताया था।
अब BJP विधायक खड़गे पर पलटवार करते हुए बदजुबानी में एक कदम और आगे निकल गए। BJP विधायक ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को ‘विषकन्या’ बता दिया।
BJP विधायक बासनगौड़ा (Basanagowda) ने कोप्पल में एक जनसभा के दौरान सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ बताया।
बासनगौड़ा ने कहा, ”पूरी दुनिया ने मोदी को माना। America ने एक समय उन्हें वीजा देने से मना कर दिया था, बाद में उन्होंने रेड कार्पेट (Red Carpet) बिछाया और मोदी का स्वागत किया।”
विधायक बासनगौड़ा ने खड़गे के बयान पर किया पलटवार
बासनगौड़ा ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ”अब वे (खड़गे) उनकी (PM Modi की) तुलना कोबरा सांप से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे जहर उगलेंगे। लेकिन जिस पार्टी में आप (खड़गे) नाच रहे हैं, क्या सोनिया गांधी विष कन्या है? सोनिया ने चीन और पाकिस्तान के साथ उनके एजेंट के रूप में काम किया।”
खड़गे ने PM Modi को बताया था जहरीला सांप
इससे पहले गुरुवार को एक जनसभा के दौरान खड़गे ने कहा था, मोदी जहरीले सांप (Poisonous Snakes) की तरह हैं।
आप इसे जहर समझें या न समझें लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे। आप सोच सकते हैं कि क्या यह सही में जहर है?
Modi एक अच्छे इंसान हैं, उन्होंने जो दिया है, उसे हम देखेंगे। आप जैसे ही इसे चाटेंगे, तो पूरी तरह से सो जाएंगे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने बयान पर दी सफाई
BJP मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान की आलोचना करते हुए कांग्रेस पर निशाना साध रही है।
उधर, विवाद बढ़ते देख खड़गे ने अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा, BJP की विचारधारा विभाजनकारी, वैमनस्यपूर्ण, गरीबों व दलितों के प्रति नफरत व पूर्वाग्रह से भरी है।
मैंने इसी नफरत व द्वेष की राजनीति की चर्चा की। मैंने उनके (PM Modi) बारे में यह बात नहीं की।
मैं व्यक्तिगत बयान नहीं देता। मेरे कहने का मतलब है कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है, अगर आप चाटने की कोशिश करेंगे तो मौत होनी तय है।