रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) में मंगलवार को BJP (MLA) और विधानसभा (Assembly) के पूर्व स्पीकर CP सिंह (CP Singh) ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष को सरकारी मकान देने सहित अन्य सुविधा देने का मामला उठाया।
कहा कि कई राज्यों में यह व्यवस्था है कि पूर्व स्पीकर को कई सरकारी सुविधाएं दी जाती हैं। उन्होंने पूर्व Speaker को एक सरकारी आवास, एक सहायक और एक चालक देने की मांग की।
कमिटी गठन पर बनी सहमति
संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) ने सदन को जानकारी दी कि दूसरे राज्यों में पूर्व स्पीकर को सुविधा देय है। उन्होंने Committee बनाने पर स्पीकर से आग्रह किया।
स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो (Rabindra Nath Mahato) ने भी कमिटी बनाने पर सहमति प्रदान की। BJP MLA भानु प्रताप शाही ने स्पीकर से आग्रह किया कि पूर्व Speaker को सुविधा देने के लिए जो कमिटी बने, वही कमिटी MLAs के वेतन भत्ता बढ़ाने का भी विचार करे।