राजस्व के लिए जनता को परेशान कर रही हेमंत सरकार, BJP MLA सीपी सिंह ने…

News Update
1 Min Read
#image_title

CP Singh made allegation At Hemant government: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और रांची के विधायक CP Singh ने यह गंभीर आरोप लगाया है कि हेमंत सरकार (Hemant government) राजस्व जुटाने के लिए जनता को बहुत परेशान कर रही है।

रांची के सैकड़ों लोगों ने उनसे शिकायत की है कि मामूली गलती पर भी धड़ाधड़ ऑनलाइन ट्रैफिक चालान काटे जा रहे हैं। किसी को 9, किसी को 12 चालान। कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें 15 से 20 हजार रुपए तक का चालान अब तक मिल चुका हैं।

गलत चालान काटने का आरोप

राज्य के पूर्व मंत्री और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने सवाल उठाया है कि क्या केवल कचहरी चौक, किशोरगंज चौक, रातु रोड चौक जैसे कुछ इलाकों को चिन्हित कर ही चालान (Chalan) काटे जा रहे हैं या फिर रतन टॉकीज, कर्बला चौक और कांटाटोली चौक पर भी ऐसे ही चालान काटे जा रहे हैं। यह सरकार का जनता पर सीधा हमला है।

अगर सरकार को राजस्व चाहिए, तो पारदर्शी और न्यायसंगत तरीके से काम करे, न कि जनता को लूटने का यह घटिया तरीका अपनाए। यह बिल्कुल उचित नहीं है। जनता सब कुछ देख रही है।

Share This Article