BJP विधायक ने किया 8 मंदिरों की जमीन पर कब्जा, मामला दर्ज

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: आष्टी निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक सुरेश धस (Suresh Dhas) के विरुद्ध 8 मंदिरों की जमीन पर कब्जा करने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में विधायक की पत्नी, भाई मनोज रत्नापारखे व असलम पठान समेत लोगों को भी नामजद किया गया है।

विधायक सुरेश धस के विरुद्ध मंदिरों की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत बीड़ जिले के ही राम खाड़े ने की थी। इस पर सुरेश धस ने औरंगाबाद खंडपीठ के समक्ष याचिका दाखिल की थी।

औरंगाबाद खंडपीठ (Aurangabad Bench) ने कहा था कि इस मामले में शिकायतकर्ता के बयान को प्राथमिकी माना जाना चाहिए और पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश दिया था।

इसके बाद विधायक सुरेश धस ने औरंगाबाद हाईकोर्ट की खंडपीठ के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने औरंगाबाद खंडपीठ के आदेश को बरकरार रखा।

इस मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई थी

इसके बाद आष्टी पुलिस स्टेशन की टीम ने मंगलवार को देर रात भाजपा विधायक सुरेश धस सहित सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

दरअसल, बीड जिले में वक्फ बोर्ड भूमि घोटाले की जांच के दौरान ही हिंदू मंदिर की जमीन के गलत तरीके से हस्तांतरित कर कब्जा किए जाने का मामला प्रकाश में आया था।

इसके बाद इस मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई थी। SIT की रिपोर्ट दिए जाने के बाद भी कोई आपराधिक कार्रवाई नहीं होने पर राम खाड़े ने हाईकोर्ट (High Court) की औरंगाबाद खंडपीठ के समक्ष याचिका दाखिल करके कार्रवाई का आदेश दिए जाने की मांग की थी।

Share This Article