भाजपा विधायक शादी का झांसा देकर 3 साल से कर रहा था यौन शोषण, रेप का केस दर्ज

Central Desk
2 Min Read

उदयपुर: उदयपुर के गोगुंदा सीट से विधायक प्रताप लाल गमेती (52) के खिलाफ एक महिला ने रेप का केस दर्ज कराया है।

मध्यप्रदेश के नीमच की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि विधायक ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। महिला ने उदयपुर के आईजी सत्यवीर सिंह को लिखित शिकायत की।

इसके बाद सुखेर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। वहीं, विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला होने की वजह से अब इस मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंपी गई है।

महिला ने शिकायत में बताया कि करीब 3 साल पहले उसकी उदयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान विधायक से मुलाकात हुई थी। इसके कुछ वक्त बाद मेलजोल बढ़ गई।

महिला ने आरोप लगाया कि कुछ दिनों बाद ही प्रताप लाल ने मुझे से शादी का वादा किया और उदयपुर और नीमच में कई बार मेरे साथ संबंध बनाए।

- Advertisement -
sikkim-ad

3 साल बीत जाने के बाद अब विधायक शादी के वादे से मुकर गया।

विधायक का मोबाइल बंद

उदयपुर एसपी राजीव पचार ने बताया कि गुरुवार को महिला ने शिकायत दी थी। उसके आधार पर केस दर्ज कर लिया। महिला विवाहित है और नीमच में रहती है।

विधायक के खिलाफ केस होने की वजह से जांच सीबीसीआईडी को सौंपी गई है।

वहीं, इस घटना के बाद से ही विधायक प्रताप लाल का मोबाइल फोन बंद है। उनके करीबियों ने बताया कि विधानसभा की कार्यवाही की तैयारियों के सिलसिले में विधायक जयपुर गए हुए हैं।

Share This Article