BJP विधायक नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- उनके फॉर्म हाउस में है पैसों के गोदाम, संजय राउत ने किया पलटवार

बता दें कि RBI के इस फैसले के बाद से लगातार विपक्ष के नेता BJP पर हमलावर है। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस फैसले को लेकर थूक कर चाटने जैसा बताया

News Desk
2 Min Read

मुंबई: महाराष्ट्र में BJP से विधायक नितेश राणे (Nitesh Rane) ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर बड़ा आरोप लगाया है।

रविवार को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उद्धव ठाकरे के कर्जत फार्म हॉउस (Karjat Farm House) पर पैसों का एक गोदाम बनाया गया है। इसकी अच्छी तरह से जांच होनी चाहिए।

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के द्वारा 2 हजार का नोट चलन से बाहर करने पर उद्धव ठाकरे और संजय राउत (Uddhav Thackeray and Sanjay Raut) ने केंद्र सरकार पर तंज कसा था। इस तंज कसने के बाद विधायक नितेश राणा ने प्रतिक्रिया दी है।

BJP विधायक नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- उनके फॉर्म हाउस में है पैसों के गोदाम, संजय राउत ने किया पलटवार- BJP MLA Nitesh Rane made a big allegation on Uddhav Thackeray, said- there is a warehouse of money in his farm house, Sanjay Raut retaliated

BJP विधायक ने उद्धव पर लगाया पैसे लेकर टिकट देने का आरोप

विधायक नितीश राणा ने उद्धव ठाकरे पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि BMC चुनाव में टिकट के लिए 2 करोड़ रुपए मांगे जा रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उद्धव कभी भी बिना पैसे के किसी को टिकट (Ticket) नहीं देते हैं। ऐसे में अब आदित्य भी उसी राह पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

BJP विधायक नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- उनके फॉर्म हाउस में है पैसों के गोदाम, संजय राउत ने किया पलटवार- BJP MLA Nitesh Rane made a big allegation on Uddhav Thackeray, said- there is a warehouse of money in his farm house, Sanjay Raut retaliated

गुलाम बनकर काम कर रहा देश का सिस्टम: संजय राउत

Sanjay Raut ने एक बार फिर नोट बंदी होने पर कहा कि देश का सिस्टम सरकार के गुलाम बनकर काम कर रहा है। ऐसे में नीतीश राणा (Nitish Rana) ने संजय राउत के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार तरीके से कमाए हुए पैसे कर्जत फार्म हॉउस (Karjat Farm House) में रखें गए हैं।

इसी वजह से संजय राउत (Sanjay Raut) इस तरह का बयान दे रहे हैं। ऐसे में कर्जत फार्म हॉउस का अच्छी तरह से जांच होना चाहिए और देखना चाहिए की वहां पर कितना पैसा छिपा हुआ है।

बता दें कि RBI के इस फैसले के बाद से लगातार विपक्ष के नेता BJP पर हमलावर है। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस फैसले को लेकर थूक कर चाटने जैसा बताया है।

Share This Article