मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रसाद लाड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। लाड का इलाज मुंबई में हो रहा है। उन्होंने अपने संसर्ग में आए कार्यकर्ताओं को कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है।
लाड ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि वे कोरोना मरीजों के लिए काम कर रहे थे, इसी वजह से उन्हें संसर्ग हुआ है। इसलिए लोग कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करें।
दीपावली के बाद मुंबई सहित राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढऩे लगी है। गुरुवार को महाराष्ट्र में 5535 कोरोना के नए संक्रमित पाए गए और कोरोना से 154 लोगों की मौत हो गई है।
जबकि दीपावली के दिन नए कोरोना की संक्रमितों की संख्या ढ़ाई हजार तक ही थी और कोरोना मृतकों की संख्या 68 थी। इसलिए प्रशासन ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने का निर्देश जारी किया है।