बजट सत्र के छठवें दिन भी भाजपा विधायकों ने किया हंगामा, की विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग

Central Desk
1 Min Read

रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के छठवें दिन शुक्रवार को भी भाजपा विधायकों ने हंगामा किया। भाजपा विधायक राज्य में विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर हंगामा कर रहे थे।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के विधायक सदन के अंदर और बाहर तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

इस दौरान तथ्यों पर लिखा हुआ था कि राज्य की विधि व्यवस्था दुरुस्त करो, मां बहनों का अपमान बंद करो, उग्रवादियों को संरक्षण देना बंद करो, लोबिन हेंब्रम के आरोपों की सीबीआई जांच कराओ, राज्य में बलात्कार की घटना पर रोक लगाने सहित अन्य शामिल है।

हंगामा करने वाले भाजपा विधायकों में बिरंची नारायण, नीरा यादव, अमित मंडल, भानु प्रताप शाही, अमर कुमार बाउरी सहित अन्य शामिल हैं।

Share This Article