BJP सांसद का रामदेव पर ‘हमला’, लगाया नकली घी बेचने का आरोप

News Aroma Media
2 Min Read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP) में कैसरगंज से BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने योग गुरु स्वामी रामदेव (Yoga Guru Swami Ramdev) पर पतंजलि ब्रांड (Patanjali Brand) के नाम से नकली घी बेचने का आरोप लगाया है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रामदेव गलत तरीके से कपाल भाति पढ़ा रहे हैं, जिससे उनके उपदेशों का पालन करने वालों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

बृजभूषण शरण सिंह ने लोगों को बाजार (Market) से घी खरीदने के बजाय घर में गाय या भैंस रखने की सलाह दी।

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा…

उन्होंने कहा कि कमजोर का बच्चा कमजोर पैदा होता है। स्वस्थ (Healthy) व्यक्ति का बच्चा स्वस्थ पैदा होता है। स्वस्थ रहने के लिए घरों में साफ-सफाई और शुद्ध दूध और घी का होना बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा, मैं जल्द ही संतों की एक बैठक बुलाऊंगा और उनसे महर्षि पतंजलि (Maharishi Patanjali) के नाम का शोषण बंद करने का आग्रह करूंगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि रामदेव (Ramdev) के समर्थकों द्वारा बनाए और बेचे जा रहे नकली दूध उत्पादों के खिलाफ मेरे आंदोलन को संत अपना आशीर्वाद दें।

उन्होंने आगे कहा कि नकली घी पर उनके बयान पर रामदेव ने उन्हें लीगल नोटिस (Notice) भेजा था और माफी मांगने को कहा था।

उन्होंने कहा, मैं कभी माफी नहीं मांगूंगा और मैंने जो कहा है उस पर कायम हूं।

Share This Article