नई दिल्ली: दिग्गज भारतीय कारोबारी अंबानी-अडानी को लेकर भाजपा सांसद के जे अल्फोंस का बयान इन दिनों राजनीति में बवाल मचा रहा है।
दरअसल, हाल ही में संसद के बजट सत्र के दौरान अल्फोंस विपक्ष के बीच सवाल का जवाब देकर कहा कि हमें अंबानी-अडानी की पूजा करनी चाहिए, क्योंकि वे देश में रोजगार पैदा करते हैं।
दरअसल, संसद में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सवाल का जवाब देकर कहा कि पिछले तीन सालों में करीब 10 हजार लोगों ने बेरोजगारी की वजह से आत्महत्या की है। यह सवाल सुनते ही बीजेपी संसद ने यह बयान दिया है।
सांसद अल्फोंस ने संसद में अंबानी-अडानी की बात कर कहा कि आप मुझ पर पूंजीपतियों के मुखपत्र होने का आरोप लगा सकते हैं, जिन लोगों ने इस देश में नौकरियां पैदा की हैं, मैं उन लोगों का नाम लेता हूं क्योंकि आपने भी उन लोगों का नाम लिया है।
के जे अल्फोंस ने कहा कि चाहे वह रिलायंस हो, अंबानी हो, अडानी हो, कोई भी हो, उनकी पूजा की जानी चाहिए। क्योंकि वे लोग रोजगार के अवसर पैदा करते हैं।उन्होंने नौकरियों के अवसर पैदा किए हैं।इसकारण उनके सम्मान करने की जरूरत है।
अल्फोंस ने अपना बयान जारी रखकर कहा कि वैश्विक असमानताएं एक सच्चाई है, विपक्ष देश में केवल दो ही लोगों की संपत्ति बढ़ने की बात कहती है।
इस पर विस्तार में बात करते हुए उन्होंने कहा कि एलन मस्क की संपत्ति 1016 प्रतिशत बढ़ गई है। क्या आपको इसकी जानकारी है?
साथ ही अल्फोंस ने गूगल के संस्थापक लैरी पेज की संपत्ति को 126 फीसदी बढ़ने की भी बात कही है।उन्होंने बताया कि बेजोस की संपत्ति में भी 67 फीसदी का इजाफा हुआ है और संपत्ति बढ़ने वालों के टॉप 10 में सबसे नीचे बिल गेट्स है। उनकी संपत्ति में सिर्फ 30 फीसदी बढ़ा है।