बिहार

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष J.P नड्डा दो दिवसीय दौरे पर आज आएंगे बिहार

BJP national president to visit Bihar: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री-सह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बिहार पहुंचेंगे। इस दौरान वह राजधानी पटना समेत अन्य जिलों का दौरा करेंगे। दरभंगा एम्स का निरीक्षण करेंगे और विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

नड्डा 06 सितम्बर को पटना पहुंच कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास जाएंगे। वह क़रीब आधा घंटा तक CM नीतीश से मुलाक़ात करेंगे। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज जाएंगे और अपराह्न 01:45 बजे तक IGIMS में रहेंगे।

वहां से अपराह्न 01:55 बजे जेपी नड्डा पटना एयरपोर्ट से भागलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। 02:50 बजे वह भागलपुर पहुचेंगे, जहां से वह गया के लिए रवाना हो जाएंगे। गया से शाम को वह वापस पटना आयेंगे।

पटना पहुंचने के बाद वह स्टेट गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन सात सितम्बर को सुबह 9 बजे पटना के स्टेट गेस्ट हाउस से पटना साहिब के लिए रवाना होंगे। सुबह 09:30 बजे वह पटना साहिब पहुंचेंगे और 09:45 बजे पटना साहिब से निकल जाएंगे। सुबह 11 बजे जेपी नड्डा पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) जाएंगे और फिर वहां से पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा पटना एयरपोर्ट से दरभंगा जाएंगे। दरभंगा में बन रहे नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का निरीक्षण करेंगे। दरभंगा से तीन बजे मुजफ्फरपुर जाएंगे। शाम 05:50 बजे वह मुजफ्फरपुर से पटना स्थित स्टेट गेस्ट हाउस जाएंगे और 7:30 बजे पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker