अब NDA का हिस्सा बन गए UP के ओमप्रकाश राजभर, पहले सपा से थी यारी…

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली : ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) व उनकी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने फिर से NDA में शामिल होने का निर्णय किया है।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (BJP), उत्तर प्रदेश (UP) का एक क्षेत्रीय राजनीतिक दल है।

राजभर ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मुलाकात की थी।

रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने राजभर की पार्टी के NDA में शामिल होने की जानकारी दी।

अब NDA का हिस्सा बन गए UP के ओमप्रकाश राजभर, पहले सपा से थी यारी… Now Omprakash Rajbhar of UP has become a part of NDA, earlier he was friends with SP.

- Advertisement -
sikkim-ad

इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा

इस संबंध में जानकारी देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर कहा कि “ओमप्रकाश राजभर से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं।”

इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राजभर के आने से उत्तर प्रदेश में NDA को मजबूती मिलेगी और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में NDA द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।

अब NDA का हिस्सा बन गए UP के ओमप्रकाश राजभर, पहले सपा से थी यारी… Now Omprakash Rajbhar of UP has become a part of NDA, earlier he was friends with SP.

मुलाकात में राजभर के पुत्र अरविंद राजभर भी मौजूद

बीते काफी दिनों से यह अटकलें लगाई जा रही थी कि ओपी राजभर फिर से BJP के साथ जा सकते हैं।

इन अटकलों के बीच राजभर ने शनिवार को दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की।

केंद्रीय गृहमंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (BJP) के नेता के बीच यह मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली।

इस मुलाकात में राजभर के पुत्र अरविंद राजभर भी मौजूद रहे।

अब NDA का हिस्सा बन गए UP के ओमप्रकाश राजभर, पहले सपा से थी यारी… Now Omprakash Rajbhar of UP has become a part of NDA, earlier he was friends with SP.

राजभर बन सकते हैं NDA का हिस्सा

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के BJP नेताओं द्वारा इस प्रकार के संकेत दिए जाने लगे थे जिससे अनुमान लगाया जा रहा था कि राजभर NDA का हिस्सा बन सकते हैं।

कुछ दिन पहले ही UP के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने ओमप्रकाश राजभर के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा था कि लोकतांत्रिक समाज में सभी दलों के नेता मिलकर बातचीत करते रहते हैं, जब गठबंधन की कोई बात होगी तो हम इस बारे में जरूर बताएंगे।

अब NDA का हिस्सा बन गए UP के ओमप्रकाश राजभर, पहले सपा से थी यारी… Now Omprakash Rajbhar of UP has become a part of NDA, earlier he was friends with SP.

अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP, BJP गठबंधन का हिस्सा बन चुकी

बताया जा रहा है कि शनिवार को दिल्ली में राजभर ने शाह के साथ पार्टी के कई मुद्दों पर भी चर्चा की।

इनमें सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने, राजभर जाति को अनुसूचिचत जन जाति में शामिल करने समेत कई मुद्दे शामिल हैं।

गौरतलब है कि अभी पिछले दिनों ही BJP को महाराष्ट्र में भी अजित पवार के रूप में गठबंधन का एक नया साथी मिला है।

अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP, BJP गठबंधन का हिस्सा बन चुकी है।

TAGGED:
Share This Article