नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक मंगलवार को होगी।
भाजपा सूत्रों के अनुसार पार्टी ने अपने सभी राज्यसभा और लोकसभा सांसदों को अनिवार्य रूप से बैठक में मौजूद रहने को कहा है।
सूत्रों के मुताबिक होली (18 मार्च) के बाद ही भाजपा चार राज्यों में सरकार बनाएगी। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हाल ही में भाजपा ने जीत हासिल की है। इन राज्यों के लिए मुख्यमंत्री के नाम भी त्योहार के बाद तय होंगे।
उल्लेखनीय है कि सोमवार से संसद के बजट का दूसरा भाग शुरु हुआ है। यह 8 अप्रैल को समाप्त होगा।