मोदी सरकार ने BJP के पूर्व अध्यक्ष एलके आडवाणी को दिया भारत रत्न, PM ने…

PM मोदी ने देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को भारत रत्न प्रदान करने की सूचना आज Social Media पर साझा की।

News Aroma Media
2 Min Read

Bharat Ratna to Lal Krishna Advani: PM मोदी ने देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को भारत रत्न प्रदान करने की सूचना आज Social Media पर साझा की। उन्होंने वयोवृद्ध नेता को फोन कर इसके लिए शुभकामनायें दी हैं।

PM मोदी ने X हैंडल पर इस सूचना को साझा करते हुए BJP नेता आडवाणी के साथ अपने दो पुराने फोटो अपलोड किए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ”आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है। मैं इसे हमेशा अपना सौभाग्य मानूंगा कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनसे सीखने के अनगिनत अवसर मिले।”

मोदी ने X पर इस सूचना को साझा करते हुए कहा…

PM मोदी ने कहा कि समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक आडवाणीजी का भारत के विकास में योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर उप प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है।

उन्होंने गृहमंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक जीवन में आडवाणी जी की दशकों लंबी सेवा को पारदर्शिता और अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के रूप में चिह्नित किया गया है। उनकी राजनीतिक नैतिकता ने अनुकरणीय मानक स्थापित किया है।

BJP नेता आडवाणी ने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने की दिशा में अद्वितीय प्रयास किए हैं।

 

 

Share This Article