भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा आठ मार्च को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं।
वे इस दौरान उज्जैन, देवास एवं इंदौर में आयेाजित अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा दिल्ली से हवाई मार्ग इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
इंदौर से सड़क मार्ग द्वारा उज्जैन प्रस्थान करेंगे।रास्तें में स्थान-स्थान पर उनका भव्य स्वागत किया जायेगा। उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे।
शर्मा ने आगे बताया कि पार्टी अध्यक्ष उज्जैन से हेलीकॉप्टर द्वारा देवास पहुंचकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित पोषण संयंत्रों का उदघाटन करेंगे एवं महिला स्वसहायता समूह के क्रेडिट लिंकेज कार्यक्रम में शामिल होंगे
। नड्डा देवास से हेलीकॉप्टर द्वारा इंदौर पहुंचकर पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत के निवास पर उनकी माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे।
नड्डा यहां भाजपा कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारी एवं मोर्चा अध्यक्षों की बैठक में शामिल होंगे।
इसके अलावा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में भाग लेंगे। रात्रि आठ बजे इंदौर से विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे।