मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2024 में राज्य में होने वाले चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। अगर बीच में सरकार गिरी तो भी भाजपा सरकार बनाने की स्थिति में है।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गोवा में हम 20 सीट जीत चुके हैं और दो सीट मिलने की उम्मीद है। दो निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को समर्थन देने का वादा किया है।
इस तरह गोवा में हमें बहुमत प्राप्त हो गया है। सरकार बनाना सिर्फ औपचारिकता रह गया है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमें केंद्रीय संसदीय बोर्ड से अनुमति लेनी पड़ती है, वह लेकर हम गोवा में सरकार बनाएंगे।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गोवा में पणजी से भाजपा उम्मीदवार की जीत हुई है, इससे वे बेहद खुश हैं। हालांकि उत्पल पर्रिकर की पराजय की खुशी वे नहीं मना सकते।
इसका कारण उत्पल पर्रिकर अगर बात मान कर उचित निर्णय लेते तो आज विधायक रहते । इसके बावजूद भाजपा उत्पल पर्रिकर के बारे में विचार करेगी।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गोवा में चुनाव के दौरान बड़ी -बड़ी बात करने वालों को मतदाताओं ने उनकी जगह दिखा दी। गोवा में आशातीत सफलता का श्रेय गोवा की जनता को तथा प्रधानमंत्री मोदी के काम को ही है।
प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा सरकार के डबल इंजन ने राज्य में बेहतर काम किया, जिसकी वजह से यहां हमें सफलता मिली है।