BJP Lok Sabha Election 3rd List: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में तमिलनाडु से नौ उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन को चेन्नई दक्षिण से चुनावी मैदान में उतारा है। इसके साथ तमिलनाडु BJP प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई कोयंबतूर (Annamalai Coimbatore) लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में होंगे।
BJP की तरफ से जारी सूची में चेन्नई सेंट्रल से विनोज पी सेलवम, वेल्लोर से डॉ. एसी शणमुगम, कृष्णागिरी से सी. नरसिम्हम, निलगिरी से डॉ. एल मुरुगन, पेरुंबदूर से टीआर परिवेंधर, थूथिकुड़ी से न्यनर नागेन्द्रन, कन्याकुमारी से पोन. राधाकृष्णन के नाम शामिल हैं।
इससे पहले BJP की पहली सूची में 195 और दूसरी सूची में 72 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे।