Laxmikant Vajpayee in Jharkhand: BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेयी (Laxmikant Vajpayee) बुधवार को रांची और जमशेदपुर (Jamshedpur) के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
वे दोपहर 12:00 बजे सरायकेला खरसावां (Seraikela Kharsawan) जिले के ईचागढ़ विधानसभा के नीमडीह, रघुनाथपुर के ब्लॉक ऑफिस के सामने महिला लाभार्थी सम्मेलन में भाग लेंगे।
वाजपेयी 2:30 बजे से ईचागढ़ विधानसभा की बैठक में शामिल होंगे। बैठक पूर्व विधायक स्वर्गीय साधु चरण महतो के आवास स्थित विधानसभा चुनाव कार्यालय में होगी।
इस दौरान लोकसभा क्षेत्र प्रभारी बालमुकुंद सहाय, प्रत्याशी संजय सेठ, सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष उदय सिंह, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी दिनेश कुमार भी मौजूद रहेंगे।
वाजपेयी जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, पोटका एवं जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र की संयुक्त बैठक में शाम पांच बजे से शामिल होंगे। बैठक का आयोजन Jamshedpur के बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में किया गया है।
इस दौरान लोकसभा क्षेत्र प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा, प्रत्याशी विद्युत वरण महतो, जमशेदपुर महानगर जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी Mithilesh Singh Yadav, जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र प्रभारी कमल किशोर, पोटका विधानसभा क्षेत्र प्रभारी बारी मुर्मू मौजूद रहेंगे।