पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए उनके पिता शकुनी चौधरी (Shakuni Chaudhary) तक पहुंच गए तो चौधरी ने भी पलटवार करते हुए कई पुरानी बातें नीतीश कुमार को याद करा दी।
पटना में सम्राट चौधरी से जब पत्रकारों ने नीतीश के बयान के संबंध में पूछा तो उन्होंने भड़कते हुए कहा कि नीतीश कुमार को लालू प्रसाद कितना कूटवाए (पिटवाए) थे याद है न? गरौल में लालू प्रसाद यादव ने गुंडों को भेजकर नीतीश कुमार को पिटवाने का काम किया था, यह वह भूल गए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लव-कुश (कुर्मी-कोइरी) समाज ने नीतीश कुमार को प्रतिष्ठा देकर मुख्यमंत्री बनाया और यह किसी के नहीं हुए। यह किसके हुए लालू प्रसाद के बेटे के… आप जनता के ही नहीं हो पाए, इसलिए अब जनता ही आपको उखाड़ कर फेंक देगी।
चौधरी के पिता की चर्चा करते हुए कहा…
उन्होंने कहा कि आप लालू प्रसाद को पकड़ लीजिए या राहुल गांधी को… जनता ने मन बना लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार को देने की हैसियत नहीं, उन्हें तो लव-कुश के लोगों ने CM बनवाया, वे क्या देंगे।
उन्होंने साफ लहजे में कहा कि नीतीश और लालू बिहार में जातीय जनगणना (Caste census) के जरिए बैकवर्ड-फॉरवर्ड करना चाहते हैं। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मेरे पिता जी से 20 साल छोटे हैं। मेरे पिता जब देश की सेना में थे तब नीतीश कुमार हाफ पैंट पहनते होंगे।
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेभाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी के पिता की चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें इज्जत कौन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वह अंड-बंड बोलते रहता है, उसका कोई मतलब नहीं।A