उत्तराखंड में सीएम बदलने की तैयारी में भाजपा, त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली तलब

Central Desk

नई दिल्ली : उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। बीजेपी पर्यवेक्षकों के दो दिनों के देहरादून दौरे के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को तलब किया है।

त्रिवेंद्र दिल्ली पहुंचने वाले हैं। देहरादून बीजेपी के पर्यवेक्षक के तौर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और दूसरे पर्यवेक्षक उत्तराखंड के प्रभारी महासचिव दुष्यंत गौतम अपनी रिपोर्ट बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को सौंप सकते हैं।

बता दें कि त्रिवेंद्र के खिलाफ कई मंत्रियों और विधायकों के मोर्चा खोलने के बाद बीजेपी आलाकमान ने शनिवार को दो केंद्रीय नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर देहरादून भेजा था।

देहरादून पहुंचे डॉ रमन सिंह और उत्तराखंड के प्रभारी महासचिव दुष्यंत गौतम ने कोर कमेटी के सदस्यों की राय ली। साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के साथ भी लंबी चर्चा के बाद दिल्ली लौट आए। वहीं, अब मुख्यमंत्री खुद भी सोमवार को दिल्ली तलब किए गए हैं।

उत्तराखंड में अगले साल के शुरुआत में ही विधानसभा के चुनाव होने हैं, इस लेकर विपक्ष जोरदार तरीके से तैयारी में जुट गया है।

वहीं, बीजेपी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को लेकर पार्टी में एक गुट ने मोर्चा खोल दिया है।सीएम को बदलने की मांग राज्य में पार्टी का एक धड़ा काफी लंबे समय से कर रहा है।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत,सांसद अजय भट्ट, माला राजलक्ष्मी शाह, धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, प्रदेश बीजेपी संगठन महामंत्री अजय कुमार, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार मौजूद रहे थे।

इस सियासी हलचल के बाद अटकलें हैं, कि मुख्यमंत्री को बदला जा सकता है।