पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को मणिपुर की घटना पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये सभी लोग डरे और घबराए हुए हैं।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जो नतीजा बिहार में हुआ वही पूरे देश में होगा। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री ने जो भाषण दिया, उससे लोगों को घोर निराशा हुई है।
भाजपा पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा
उन्होंने कहा कि लोगों को आशा थी कि प्रधानमंत्री सही बात करेंगे, लेकिन वे विपक्ष पर ही निशाना साधते रहे। उन्होंने देशहित की, मणिपुर को लेकर जो बोलना चाहिए था, वे नहीं बोल पाए।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में जिस तरह गठबंधन हो रहा है, विपक्षी एकता हुई है, उससे ये लोग डरे हुए हैं, घबराए हुए हैं। इन लोगो का बॉडी लैंग्वेज भी बदला हुआ है।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो बिहार में हुआ है वह पूरे देश में होगा। प्रधानमंत्री के 2028 की बात करने पर तेजस्वी ने कहा कि इन लोगों को भ्रम में रहने दीजिए।