रांची: Jharkhand में नियोजन नीति और भ्रष्टाचार (Planning Policy and Corruption) को लेकर BJP लगातार हेमंत सरकार पर हमलावर हैं। मंगलवार को हजारों की संख्या में BJP के सभी आला नेता और कार्यकर्ता रांची (Ranchi) के प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्थित झारखंड सचिवालय का घेराव करने पहुंचे।
इससे पहले धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में कार्यक्रताओं का महाजुटान हुआ। सचिवालय घेराव कार्यक्रम में BJP प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा MP लक्ष्मीकांत वाजपेयी सहित प्रदेश के सभी आला नेता शामिल हुए।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व CM रघुवर दास सहित पार्टी के सांसद-विधायक घेराव में मौजूद रहे। इस प्रदर्शन में हजारों कार्यकर्ता रांची पहुंचे हैं।
पहले से अलर्ट मोड पर थी पुलिस
घेराव को लेकर पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड पर थी। जैसे ही प्रशासन (Administration) को सूचना मिली कि BJP कार्यकर्ता सचिवालय पहुंचने वाले हैं, पुलिस ने सचिवालय के पास बैरिकेडिंग (Barricading) कर दी।
कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए आंसू गैस छोड़े गए. वाटर कैनन (Water Cannon) का इस्तेमाल किया गया. फिर उनपर लाठियां भी बरसाई गईं।