खूंटी: तोरपा के भाजपा विधायक कोचे मुंडा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन की शुभकामना और कल्याणकारी योजनाओं के लिए बधाई संदेश भेजा।
तोरपा के नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक कोचे मुंडा, भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, संतोष जायसवाल, महामंत्री कृपा सिंधु बेहरा, शशांक राय, राजीव कुमार महतो, विनोद धान, शशि कर, रामानंद साहू सहित कई लोगों ने पोस्टकार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री को शुभकामना संदेश भेजा।
तोरपा में बधाई संदेश भेजने के कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के हित में जो योजनाएं शुरू की गयी हैं, उसका लाभ आम जनता की मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, जन धन योजना, उज्ज्वला योजना जैसी योजना जनता को देने के लिए तोरपा विधानसभा के लोगों की ओर प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पोस्टकार्ड के माध्यम से शुभकामना संदेश भेजे जा रहे हैं।