BJP on JPSC Paper Leak: रविवार को JPSC पीटी परीक्षा के Paper Leak मामले पर BJP युवा मोर्चा ने जमकर प्रदर्शन किया। मोर्चा के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। CM का पुतला जलाया।
उन्होंने अविलंब JPSC के अध्यक्ष से इस्तीफा देने और सरकार से मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा करने की मांग की।
मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष Shashank Raj ने कहा की फिर एक बार राज्य की निक्कमी, लुटेरी और भ्रष्ट सरकार ने युवाओं के भविष्य का सौदा किया और उनके सपनों को बेचने का काम किया है।
साढ़े 4 सालों में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए 25 से 30 लाख में सीटों को बेचने का काम किया।