BJP के दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव (Election) में आम आदमी पार्टी (AAP) से हार के कुछ दिनों बाद रविवार को दिल्ली (Delhi) BJP के अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने अपने पद से इस्तीफा (Resignation) दे दिया।

उन्होंने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया। सूत्रों ने बताया कि उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। नए कार्यवाहक अध्यक्ष (Acting President) वीरेंद्र सचदेवा होंगे।

गुप्ता ने IANS से विशेष रूप से बात करते हुए कहा, मैंने कल इस्तीफा दिया है, हमारे पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

मैंने MCD चुनाव (MCD Election) में हार की नैतिक जिम्मेदारी ली। हम MCD में और सीटों की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन नतीजे ऐसे नहीं मिले, जिसके चलते मैंने यह कदम उठाया।उन्होंने कहा, पार्टी (Party) के लिए काम करने के लिए मेरा समर्पण जारी है। मैं लोगों के कल्याण के लिए काम करता रहूंगा।

पार्टी के एक सूत्र के मुताबिक, MCD में मिली हार के बाद दिल्ली (Delhi) BJP अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और MCD चुनाव में हार की जिम्मेदारी ली।

- Advertisement -
sikkim-ad

वीरेंद्र सचदेवा को दिल्ली BJP का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया

आदेश गुप्ता ने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। नड्डा ने इस्तीफा मंजूर कर लिया है।

गुप्ता के इस्तीफे के बाद BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीरेंद्र सचदेवा को दिल्ली BJP का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया।

आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधवार को निकाय चुनाव में BJP को हरा दिया। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली पार्टी ने 250 वाडरें में से 134 पर जीत दर्ज की, जबकि BJP ने BJP के 15 साल के शासन को तोड़ते हुए 104 पर जीत हासिल की।

Share This Article