रांची: BJP ने नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections) में OBC आरक्षण की मांग को लेकर गुरुवार को Rajbhawan के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया।
BJP के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने पिछड़ा समाज पर कुठाराघात किया है।
सरकार उनके अधिकारों को छीन रही है।
पिछड़ा समाज को सरकार ने पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में उसके हक से वंचित किया था और अब निकाय चुनाव भी बिना OBC Reservation के कराया जा रहा है।
राज्य में झूठ बोलने वाली सरकार है
उन्होंने राज्य सरकार को चेताया कि पिछड़ा समाज पर आघात ना करे।
निकाय चुनाव में OBC आरक्षण लागू किया जाये, नहीं तो पार्टी पूरे प्रदेश में जोरदार आंदोलन (Protest) करेगी।
राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू (Aaditya Sahu) ने कहा कि राज्य सरकार जनता को गुमराह कर रही है।
राज्य में झूठ बोलने वाली सरकार है। महाराष्ट्र और एमपी में पंचायत चुनाव ट्रिपल टेस्ट के बाद हुए लेकिन झारखंड सरकार ने बिना ट्रिपल टेस्ट (Tripal Test) के चुनाव करवाया।
पिछड़ा समाज को छलने की कोशिश
दीपक ने कहा कि सरकार ने Supreme Court में शपथ पत्र दाखिल कर कहा था कि ट्रिपल टेस्ट करा कर ही पंचायत चुनाव कराये जाएंगे लेकिन उसने Court को धोखा दिया।
अब यह सरकार निकाय चुनाव भी बिना ट्रिपल टेस्ट के कराना चाह रही है।
यह पिछड़ा समाज को छलने की कोशिश है। सरकार सिर्फ अपने बाल-बच्चों और वंश के लिए बनी है।
जनता से इन्हें कोई लेना-देना नहीं है। धरने में प्रदेश के कई जिलों से आये नेताओं ने भी हिस्सा लिया। खबर लिखे जाने तक धरना जारी था।