Jharkhand Band: बीजेपी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अनिल टाइगर की हत्या (Anil Tiger Murder) के विरोध में आज, 27 मार्च 2025 को पूरा रांची बंद है। BJP कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा है।
जगह-जगह सड़क जाम, टायर जलाने और नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन जारी है। अनिल टाइगर की 26 मार्च को कांके चौक पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या ने राज्य में कानून-व्यवस्था के मुद्दे को गरमा दिया है। इस बीच, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची सांसद संजय सेठ (MP Sanjay Seth) भी रांची पहुंचे और प्रदर्शन में शामिल हुए।
संजय सेठ का तीखा हमला: “जंगलराज-2 में रांची अपराध की राजधानी बन गया”
संजय सेठ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “हम इस समय जंगलराज-2 देख रहे हैं। रांची अपराध की राजधानी बन गया है।
हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की सरकार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। यहाँ ‘योगी मॉडल’ लागू करना चाहिए।” एक जनप्रतिनिधि के तौर पर अपनी जिम्मेदारी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, “मैं चुपचाप तमाशा नहीं देख सकता। सुबह डीएसपी मेरे घर आए, लेकिन मुझे सुरक्षा या गेस्ट हाउस की जरूरत नहीं। मैं सड़क पर जनता के साथ हूँ।”
उन्होंने आगे कहा, “क्या रांची को अपराधियों के चंगुल में छोड़ दें? शहर का यह हाल है तो ग्रामीण इलाकों की बात ही छोड़ दें। लालू यादव के शासन में 1990 का जंगलराज देखा था, और आज जंगलराज-2 है। न नेता सुरक्षित, न व्यापारी, न आम जनता।” संजय सेठ ने सोरेन सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “झारखंड के मंत्री 50 करोड़ के बंगले में रहते हैं, और जनता त्राहिमाम कर रही है।”
सड़क से संसद तक विरोध का ऐलान
संजय सेठ ने चेतावनी दी कि बीजेपी सड़क से लेकर संसद तक इस मुद्दे को उठाएगी और तब तक चुप नहीं बैठेगी जब तक रांची को अपराधमुक्त नहीं बना दिया जाता।
रांची में काठीटांड़ रातू चौक, ओरमांझी, धुर्वा, कोकर और भारत माता चौक जैसे इलाकों में जाम और प्रदर्शन जारी हैं। BJP के अलावा आम लोग भी इस बंद में शामिल हुए हैं, जो राज्य में बढ़ते अपराध के खिलाफ व्यापक असंतोष को दर्शाता है। पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में लिया है, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।