रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के आंदोलन को रोकने के लिए गाजीपुर, सिंघु बॉर्डर पर घेराबंदी को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा है कि भाजपा के न्यू इंडिया में भारत के किसानों के लिए शायद जगह नहीं है।
हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि देश के लिए इससे दुःखद तस्वीर कुछ नहीं हो सकती, जहां अपने ही किसानों को रोकने के लिए युद्ध समान तैयारी की जा रही है।
हेमंत सोरेन ने एक और ट्वीट में कहा कि आखिर अपने ही देश में कितनी सरहदें बनेंगी, किन-किन वर्गों के बीच सरहदें बनेगी, किन-किन यमुदायों के बीच सरहदें बनेगी, आखिरकार देश में ‘अपनों के बीच’ ही सरहदें बनाने का सिलसिला कब तक चलेगा।