Lok Sabha Election 2024 : BJP अगले आम चुनाव के लिए अपनी तैयारियों में जुटी दिख रही है। 2024 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए BJP ने PM मोदी (PM Modi) के लिए बड़े पैमाने पर रैलियां करने की योजना बनाई है।
कहा जा रहा है कि ये रैलियां उन लोकसभा सीटों (Lok Sabha Seats) पर होंगी जहां 2019 के आम चुनाव (General Election) में BJP को हार मिली थी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) देश की उन 160 लोकसभा सीटों के लिए खास रणनीति तैयार कर रही है जहां उन्हें 2019 में हार मिली थी।
इस रणनीति के तहत BJP इन निर्वाचन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की 45 से अधिक रैलियों का आयोजन करने की योजना बना रही है।
इन्हें विभिन्न क्लस्टरों में बांटा
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) इन सीटों पर जीत की रणनीति बना रहे हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इसके लिए वह इन 160 सीटों का फीडबैक (Feedback) ले रहे हैं।
पार्टी के तीन राष्ट्रीय महासचिवों सुनील बंसल, विनोद तावड़े और तरुण चुग को प्रधानमंत्री की रैलियों को आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 160 सीटों पर जीत के लिए BJP ने इन्हें विभिन्न क्लस्टरों (Clusters) में बांटा है और हर क्लस्टर में चार सीटों को रखा गया है।
रैलियां शिलान्यास या उद्घाटन के कार्यक्रम के दौरान आयोजित
पार्टी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री की रैलियां शिलान्यास या उद्घाटन (Inauguration) के कार्यक्रम के दौरान आयोजित की जाएंगी। BJP इन सीटों पर जीत के लिए कितना फोकस कर रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन्हें दो समूहों में बांटा गया है।
हर समूह में 80-80 सीटों को रखा गया है। एक समूह की 80 सीटों पर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और बाकी 80 सीटों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की सभाएं और रैलियां आयोजित की जाएंगी। इनके बाद प्रधानमंत्री की रैलियों के जरिए BJP के पक्ष में माहौल तैयार किया जाएगा
रैलियां और जनसभाएं पार्टी के लिए बनाएंगी अनुकूल माहौल
सूत्रों ने कहा कि BJP की रणनीति यह है कि इन 160 सीटों पर पार्टी के कद्दावर नेताओं की ये रैलियां और जनसभाएं पार्टी के लिए अनुकूल माहौल बनाएंगी और यह भी सुनिश्चित करेंगी कि पार्टी के पास 2024 में तीसरी बार सत्ता में वापसी का मौका हो।
इन 160 सीटों पर पहले चरण का प्रचार अभियान पूरा होने के बाद पार्टी दूसरे चरण का प्रचार अभियान शुरू करेगी, जिसमें देश की बाकी बची 383 सीटों के लिए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) और अन्य बड़े नेताओं के कार्यक्रम भी तय किए जाएंगे।