खूंटी में भाजयुमो ने दी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि, निकाला कैंडल मार्च

Central Desk
1 Min Read

खूंटी: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में दो साल पहले हुए आत्मघाती हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश महतो ने कहा कि आज भी उन शहीदों की याद देशवासियों के दिलों में ताजा है।

देश इन शहीदों के बलिदान को न कभी भूल पाएगा। मौके पर मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला और नेताजी चौक पर एकत्रित होकर शहीदों को नमन किया।

मौके पर जिलाध्यक्ष महतो ने कहा कि 14 फरवरी 2019 दोपहर करीब तीन बजे जम्मू कश्मीर में एक ऐसा आतंकवादी हमला हुआ, जिससे पूरा देश दहल उठा था।

पुलवामा में जैश-ए-मोहम्‍मद के एक आतंकवादी ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स सीआरपीएफ के जवानों के काफिले में चल रही एक बस में विस्फोटक से भरी कार टकरा दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हुए थे।

Share This Article