रामगढ़: भारतीय जानता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में गुरुवार को छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी को छावनी परिषद क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर 21 सूत्री मांग पत्र सौंपा।
ज्ञापन सोपने के उपरांत ठाकुर ने बताया की छावनी परिषद क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा है।
शहर में दिन प्रतिदिन स्थिति बहुत ही भयावह होते जा रही है, गाली, मुहल्लो में आने जाने वाले राहगीर बदबू से परेशान है।
छावनी परिषद से मांग करते है की हमारी मांगे यदि जल्द से जल्द पूरा नही किया गया तो हम सभी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
ठाकुर ने बताया की पंद्रह दिनों के अंदर यदि हमारी मांग को अविलंब पूरा नही हुआ तो शहर के हजारों लोग को लेकर आंदोलन करेंगे।
क्या है 21 सूत्री मांग
छावनी परिषद क्षेत्र के सभी 8 वार्डों के जर्जर सड़कों को पुनः निर्माण किया जाए, शुद्ध पेयजल की नियमित व्यवस्था पाइप लाइन के द्वारा एवं मुख्य चौक चौराहों पर सोलर पंप लगाकर पेयजल की व्यवस्था की जाए, सभी नामों का पुनः निर्माण किया जाए एवं नियमित साफ-सफाई किया जाए, सभी वार्डों के मार्गों पर सोलर स्ट्रीट लगाया जाए, सभी वार्डों में प्रतिदिन साफ सफाई सुनिश्चित की जाए एवं कचरा उठाओ को लेकर निर्धारित समय हो, ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो, डेली मार्केट को पुनः पुरानी जगह पर ही स्थापित किया जाए, डेली मार्केट की शौचालय एवं सभी वार्डों में स्वच्छता सुनिश्चित किया जाए, मकान टैक्स को कम किया जाए, लाइब्रेरी की व्यवस्था किया जाए, दामोदर नदी की साफ-सफाई एवं शहर के गंदे पानी को नदी में ना जाने दिया जाए, छावनी परिषद के सफाई कर्मचारियों को स्थाई कर मूलभूत सुविधा दिया जाए, कचरा फेंकने के लिए डस्टबिन उपलब्ध कराया जाए, कांजी हाउस को पुनः सुचारु रुप से शुरू किया जाए, स्वामी विवेकानंद शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने के लिए स्थान चयनित किया जाए, फुटबॉल ग्राउंड की व्यवस्था दुरुस्त करके खिलाड़ियों एवं युवाओं के लिए खोला जाए, छावनी परिषद अस्पताल को व्यवस्थित किया जाए, मकान निर्माण की जो ऊंचाई है उसे बढ़ाया जाए, दामोदर नदी पर जो पुराने पुल है उसकी मरम्मत किया जाए, राजस्थान होटल, सौदागर मोहल्ला से न्यू कॉलोनी तक सड़क के चौड़ीकरण और मरम्मत की जाए, प्रधानमंत्री आवास योजना छावनी परिषद क्षेत्र में लागू किया जाए, प्रतिबंधित क्षेत्र को प्रतिबंध से मुक्त किया जाए मांग शामिल है।
ज्ञापन सौंपने में सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, संजय अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, अमन कुमार आदि शामिल थे।