काठमांडू (नेपाल): मध्य नेपाल के पोखरा (Pokhara) में दुर्घटनाग्रस्त विमान (Crashed Plane) का ब्लैक बॉक्स (Black Box) 24 घंटे बाद सोमवार को राहत और बचाव अभियान (Rescue Operation) के बीच बरामद हो गया।
अधिकारी अब पता लगाएंगे कि यह हादसा किस कारण से हुआ था। इस हादसे में विमान के सभी 72 यात्रियों की मृत्यु हो गई है। 68 शव बरामद हो चुके हैं।
बाकी चार की तलाश की जा रही है। नेपाल (Nepal) की येती एयरलाइंस (Yeti Airlines) के इस विमान में चालक दल के चार सदस्यों के साथ 68 यात्री शामिल थे।
सर्च ऑपरेशन के दौरान क्षतिग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद हुआ
काठमांडू एयरपोर्ट (Kathmandu Airport) के एक अधिकारी ने कहा है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान क्षतिग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद हो गया है।
उल्लेखनीय है कि किसी भी विमान हादसे की वजह का पता लगाने के लिए दो डिवाइस का मिलना बहुत जरूरी होता है।
एयरक्राफ्ट के फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (FDR) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) को ब्लैक बॉक्स कहा जाता है।
इनमें से एक के जरिए कॉकपिट (Cockpit) के अंदर की बातें रिकॉर्ड होती हैं और दूसरे में विमान से जुड़े आंकड़े, जैसे-गति और ऊंचाई रिकॉर्ड होती है।
यह ऑरेंज कलर का होता है। यह किसी भी चीज से क्षतिग्रस्त नहीं होता है। लगभग 20,000 फीट की दूरी से इसका पता लगाया जा सकता है। इसकी बैटरी 30 दिन तक ही चलती है। लेकिन इसका डाटा वर्षों बाद भी सुरक्षित रहता है।